गुरुग्राम: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आबकारी एवं कराधान और राजस्व विभाग के अधिकारी हरियाणा की आर्थिक उन्नति को गति देने का काम करें. उन्होंने कहा कि अधिकारी सबसे पहले राज्य के बारे में सोचें. बता दें, शनिवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम के सेक्टर-18 स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में नवनियुक्त 46 आबकारी एवं कराधान और 19 राजस्व अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आबकारी एवं कराधान और राजस्व विभाग, दोनों ही विभाग सरकार की रीढ़ माने जाते हैं, क्योंकि ये दोनों विभाग सरकार को राजस्व अर्जित करके देते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा आज पूरे भारतवर्ष में तेजी से आगे बढ़ता हुआ राज्य है.
'35 हजार करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया'
आबकारी एवं कराधान विभाग का जिक्र करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोविड-19 से पहले इस विभाग का चालू वित्त वर्ष के लिए 40 हजार करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया था. कोविड-19 के बावजूद विभाग इस लक्ष्य को प्राप्त करने के नजदीक है. बीती 27 जनवरी तक विभाग ने 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित कर लिया है. अभी लगभग 2 महीने का और समय बचा है जिसमें उन्हें आशा है कि दिया गया लक्ष्य प्राप्त हो जाएग.