गुरुग्रामःकोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए गुरुग्राम के सेक्टर 10 स्थित नागरिक अस्पताल में पहला डिसइन्फेक्शन टनल यानी सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जानकारी के मुताबिक इस टनल के माध्यम से ही अब अस्पताल में डॉक्टर, नर्स, स्टाफ और मरीजों की एंट्री होगी.
टनल से गुजरते वक्त होगा छिड़काव
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एतिहात के तौर पर गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में डिसइन्फेक्शन टनल बनाया गया है. इस टनल से गुजरने वाले व्यक्ति पर छिड़काव किया जाएगा. इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट और पानी के मिश्रण से छिड़काव होगा, ताकि उस व्यक्ति को डिसइनफेक्टेड कर दिया जाए.
सेंसर के माध्यम से छिड़काव
जानकारी के मुताबिक किसी भी मरीज या व्यक्ति के टनल में घुसते ही अपने आप सेंसर के माध्यम से छिड़काव शुरू हो जाएगा. इसका नाम डिसइन्फेक्शन टनल रखा गया है. जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट टनल यानी एक ऐसी गैलरी जहां से गुजरने के बाद ही मरीज डॉक्टर या फिर अस्पताल का कोई भी स्टाफ में संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल के अंदर जा सके.