गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के पॉश इलाके में 31 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस को कंट्रोल रूम से गुरुग्राम के सेक्टर 12ए में किसी अज्ञात का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.
जांच के दौरान शव की पहचान 31 साल के बंटी के तौर पर हुई है. वहीं शव पर कई चोटों के निशान भी हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल की मानें तो युवक 31 साल का है और उसका पूरा नाम बंटी हसीजा है. जो गुरुग्राम के मदनपुरी का रहने वाला था..