हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम सेक्टर 12A से मिला युवक का अधजला शव, पीटकर हत्या करने की आशंका - गुरुग्राम में युवक का शव मिला

जांच के दौरान शव की पहचान 31 साल के बंटी के तौर पर हुई है. वहीं शव पर कई चोटों के निशान भी हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल की मानें तो युवक 31 साल का है और उसका पूरा नाम बंटी हसीजा है. जो गुरुग्राम के मदनपुरी का रहने वाला था..

dead body found from gurugram
गुरुग्राम सेक्टर 12 A से मिला युवक का अधजला शव

By

Published : Feb 8, 2020, 4:26 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के पॉश इलाके में 31 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस को कंट्रोल रूम से गुरुग्राम के सेक्टर 12ए में किसी अज्ञात का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

जांच के दौरान शव की पहचान 31 साल के बंटी के तौर पर हुई है. वहीं शव पर कई चोटों के निशान भी हैं. एसीपी क्राइम प्रीतपाल की मानें तो युवक 31 साल का है और उसका पूरा नाम बंटी हसीजा है. जो गुरुग्राम के मदनपुरी का रहने वाला था..

गुरुग्राम सेक्टर 12 A से मिला युवक का अधजला शव

ये भी पढ़िए:फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल में दवाई के लिए धक्के खा रहे मरीज, फार्मासिस्ट की है भारी कमी

सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव

वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की किसी हथियार से पीट-पीटकर हत्या की गई है और शव को खुर्दबुर्द करने के लिए जलाने की कोशिश भी की गई है, क्योंकि शव के पास मिली शर्ट आधी जली हुई है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details