गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान में कांगेस में आपसी फूट दिनों रात बढ़ती जा रहा है. गुरुग्राम विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया का विरोध होना शुरू हो गया है, ये विरोध कोई और नहीं उनकी ही पार्टी के लोग कर रहे हैं.
कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप
शनिवार को गुरुग्राम के कमान सराय में एक बैठक कर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी सुखबीर कटारिया पर कई संगीन आरोप हैं और उनके खिलाफ अदालत में मामला भी चल रहा है, ऐसे में पार्टी ने पैसे लेकर टिकट दिया है.
कांग्रेस में फूट
हरियाणा कांग्रेस में खेमेबाजी पहले से ही चल रही है. इस खेमेबाजी को खत्म करने के लिए ही पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को बदला था, लेकिन इसके बावजूद हरियाणा में कांग्रेस में फूट जारी है. ऐसे में ये फूट विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है.