गुरुग्राम: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही नेताओं का एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाना तेज होता जा रहा है. सोहना में इनेलो कार्यकर्ता मांगेराम और जिला पार्षद प्रीति चौहान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.
इनेलो को एक और झटका, सोहना में जिला पार्षद ने थामा BJP का दामन - national news
सोहना जिला पार्षद प्रीति चौहान इनेलो छोड़कर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद रहे.
सोहना में जिला पार्षद ने थामा BJP का दामन
इस मौके पर सोहना विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि लोग सीएम मनोहर लाल की नीतियों से खुश होकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. साथ ही विधायक ने बीजेपी में ज्वॉइन होने वाले लोगों को राष्ट्र के प्रति समर्पित बताया.