गुरुग्रामःहरियाणा में भ्रष्टाचार इस कदर फैला हुआ है कि अगर कोई अधिकारी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है तो ठेकेदार से लेकर अधिकारी तक उसे धमकाने लगते हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है. जहां शिकायत करने से नाराज एक ठेकेदार ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य का घर गिराने के लिये बुलडोजर (contractor threat in Gurugram) लेकर पहुंच गया.
दरअसल मामला ये है कि, ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर और शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने ठेकेदार के भ्रष्टाचार की शिकायत हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से (Corrupt contractor in Gurugram) कर दी थी. जिससे ठेकेदार नाराज हो गया. नाराज ठेकेदार शिकायतकर्ता को सबक सिखाने के लिये उसके घर बुलडोजर और मजदूर लेकर पहुंच गया. मामला बीती 11 सितंबर रात 9 बजे का है. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ठेकेदार सतीश बंसल सेक्टर 10 स्थित उसके को तोड़न के इरादे से आया था.
गुरुग्राम में ठेकेदार की दबंगई, सीएम से शिकायत करने पर बुलडोजर लेकर पहुंचा ग्रीवेंस कमेटी सदस्य के घर अशोक कुमार का आरोप है कि भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार सतीश बंसल ने गुंडों के साथ उसका घर गिराने की धमकियां दी और गाली-गलौच की. अशोक कुमार ने गुरुग्राम पुलिस को मामले की शिकायत दी है जिसके बाद पुलीस ने ठेकेदार सतीश बंसल को गिरफ्तार (contractor Arrested in Gurugram) कर लिया है. पुलिस ने मामले में एक सुपरवाइजर को भी गिरफ्तार किया है.
दीपक सहारण डीसीपी वेस्ट ने बताया कि मामला गुरुग्राम नगर निगम के भ्रष्टाचार से जुड़ा है. ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में कमेटी के सदस्य अशोक कुमार ने सीएम मनोहर लाल (Haryana chief minister manohar lal) को भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि नगर निगम का ठेकेदार सतीश बंसल बरसाती नाले में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल कर रहा है. इसके अलावा नाले का निर्माण भी सही तरीके से नही किया जा रहा है.
इसी शिकायत पर संज्ञान ले सीएम मनोहर लाल ने मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी है. मामले में आरोपी ठेकेदार व सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से एक गाड़ी व उसके साथ आये व्यक्तिसे से स्कूटी जब्त की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.