गुरुग्राम:16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करेंगे. आज कुरुक्षेत्र से गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है.
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव की मानें तो इस खेप को 5 जिलों में डिस्ट्रीब्यूट किया जाना है. जिसमें फरीदाबाद को 19,880, रेवाड़ी को 5,670, पलवल को 5,080, नूंह को 7,120 और गुरुग्राम को 47,630 वैक्सीन दी जाएंगी.
गुरुग्राम के पटौदी पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, देखें वीडियो इसके अलावा, को-वैक्सीन की 11,400 डोज पहुंची. जिसके डिस्ट्रीब्यूशन इस प्रकार से रखे गए हैं कि फरीदाबाद को 4,200, गुरुग्राम को 4200 और पलवल जिले को 3,000 डोज सप्लाई की जाएगी.
'हरियाणा में 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन'
गौरतलब है कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा.
अनिल विज ने बताया कि केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
ये भी पढे़ं-करनाल पहुंची कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी सप्लाई