हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में 14 जुलाई तक कैंप लगाकर फ्री में किए जाएंगे कोरोना टेस्ट

गुरुग्राम में कोरोना वायरस मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब बढ़ते मामलों की रोकथान के लिए गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग नि:शुल्क टेस्टिंग शुरू करने जा रहा है. इसके लिए 14 जुलाई तक कैंप लगाए जाएंगे.

Corona test will be done for free by setting up camp in Gurugram till 14 July
Corona test will be done for free by setting up camp in Gurugram till 14 July

By

Published : Jul 5, 2020, 9:57 PM IST

गुरुग्राम:जिले में कोरोना वायरस की रोकथान के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है. हर दिन स्वास्थ्य विभाग की 11 टीमें 14 जुलाई तक विशेष कैंप लगाकर टेस्टिंग करेंगी, जहां पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना टेस्ट नि:शुल्क करवा सकता है.

जिला उपायुक्त अमित खत्री ने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टेस्ट करवाने जरूरी हैं, जिन व्यक्तियों को जरा सा भी कोरोना का लक्षण दिखाई दे वो अपना टेस्ट जरूर करवाएं.

जिला उपायुक्त ने गुरुग्राम वासियों से अपील की है कि वो अपने नजदीकी क्षेत्र में आयोजित कैंप में जाकर अपना टेस्ट अवश्य करवाएं, क्योंकि आम तौर पर लोग पहले अपनी बीमारी को छिपाए रहते हैं और जब स्थिति काबू से बाहर हो जाती है तब इलाज के लिए निकलते हैं और उस समय तक बहुत देर हो चुकी होती है.

कब-कहां लगाया जाएगा टेस्टिंग कैंप ?

  • डूंडाहेड़ा गांव में 6, 9 और 12 जुलाई को सब सेंटर में कैंप लगाया जाएगा
  • डूंडाहेड़ा गांव में ही राजकीय विद्यालय में 7 जुलाई, 10 जुलाई और 13 जुलाई को विशेष टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा
  • डूंडाहेड़ा के कम्युनिटी सेंटर राम चौक पर भी 8 जुलाई, 11 जुलाई और 14 जुलाई को कैंप लगाए जाएगा
  • कम्युनिटी सेंटर सुखराली में 7 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा
  • सुखराली एनक्लेव में दूसरा कैंप 12 जुलाई को लगेगा
  • सुखराली एनक्लेव में ही 6 जुलाई और 13 जुलाई को कैंप लगेगा
  • ओल्ड डीएलएफ में पार्क के पास 8 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा
  • सेक्टर 14 में 9 जुलाई को, सरहौल में शनि मंदिर के पास 10 जुलाई को और अमित हॉल में 11 जुलाई को टेस्टिंग कैंप लगेगा

उपायुक्त के अनुसार अर्जुन नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेल नगर की टीम 5 जुलाई और 10 जुलाई को कम्युनिटी स्कूल में कैंप लगाएगी. इसी प्रकार, 6 जुलाई और 11 जुलाई को रामनगर धर्मशाला में कैंप लगेगा. 7 जुलाई और 12 जुलाई को अर्बन पीएचसी पटेल नगर में कैंप लगाए जाएंगे.

सेक्टर 15 पार्ट 2 के कम्युनिटी सेंटर में 8 जुलाई और 13 जुलाई को कैंप लगेगा और भीम नगर के कम्युनिटी सेंटर में 7 जुलाई और 14 जुलाई को कैंप लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि ज्योति पार्क और मदन पुरी क्षेत्र में फिरोज गांधी कॉलोनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम टेस्टिंग कैंप लगाएगी.

8 और 14 जुलाई को फिरोज गांधी कॉलोनी के कम्युनिटी सेंटर में टेस्टिंग कैंप लगाया जाएगा. इसी प्रकार, 9 जुलाई को बलदेव नगर धर्मशाला, 10 जुलाई को रवि नगर के द्रोण पब्लिक स्कूल में और 11 जुलाई को फिरोज गांधी कॉलोनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाया जाएगा.

जिला उपायुक्त ने बताया कि नाथूपुर क्षेत्र में 6 जुलाई और 13 जुलाई को, एस-47 एनजीओ में 7 जुलाई को, अंबेडकर भवन में 8 जुलाई व 11 जुलाई को, जमुना भवन यू-26 में 9 जुलाई को, कुम्हारों की चौपाल में 10 जुलाई, 12 जुलाई व 14 जुलाई को टेस्टिंग कैंप लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details