हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'आने वाले समय में गुरुग्राम में लाखों में जा सकते हैं कोरोना मरीज'

गुरुग्राम में आने वाले समय में कोरोना संक्रमित मरीजों में भारी इजाफा हो सकता है. ये संख्या लाखों में पहुंच सकती है. ऐसा स्वास्थ्य विभाग का कहना है.

corona patient may increase in gurugram
गुरुग्राम कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 19, 2020, 7:23 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अब तक 4 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 2 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने छुट्टी दे दी है. जिले में बढ़ रहे इन कोरोना संक्रमित मरीजों पर हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. वीणा ने चिंता जाहिर करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

मीडिया से बात करते हुए डॉक्टर वीणा ने कहा कि गुरुग्राम में आने वाले वक्त में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लाखों में जा सकती है, लेकिन जिला प्रशासन उसके लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ये भी माना कि पहले विभाग की तैयारी कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं थी, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी के साथ कोरोना से निपटने के लिए तैयार है.

गुरुग्राम में लाखों में जा सकते हैं कोरोना संक्रमित मरीज.

स्वास्थ्य विभाग की तैयारी

  • गुरुग्राम में अब लोगों की सुविधा और कोरोना की टेस्टिंग के लिए 5 बूथ बनाए जाएंगे.
  • गांधीनगर, वजीराबाद सेक्टर-39, सिविल हॉस्पिटल डूंडाहेड़ा में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक टेस्टिंग होगी.
  • स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ में भी बढ़े स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई.
  • कोरोना की इस लड़ाई में अब आरडब्लूए भी भूमिका निभाएगा.

गुरुग्राम इस वक्त हरियाणा का हॉट स्पॉट जिला है. जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. अभी तक 21 हजार के करीब लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके है. जिसमें से 4067 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 2167 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 52 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1844 लोगों का इलाज चल रहा है. इसमें से करीब 1500 लोग होम आइसोलेट हैं.

ये भी पढ़ें:-धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण मेला, सिर्फ कुछ साधु ही करेंगे अनुष्ठान

ABOUT THE AUTHOR

...view details