गुरुग्राम:राजस्थान की सियासी हलचल अब गुरुग्राम के मानेसर में दिखने लगी है. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात मानेसर के बेस्ट वेस्टर्न रिजोर्ट कंट्री क्लब होटल में राजस्थान के कुछ विधायकों को लाया गया था और ये सभी विधायक सचिन पायलट समर्थित थे. बड़ी जानकारी आ रही है कि शायद खुद सचिन पायलट इन विधायकों से मिलने इस रिजोर्ट में आ सकते हैं.
होटल के बाहर अभी भी सुरक्षा तैनात है, बकायदा पुलिस का नाका भी लगाया गया है. सुरक्षा में लगे कुछ पुलिसकर्मियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि शनिवार देर रात राजस्थान के कुछ विधायकों को लाया गया था. उच्च अधिकारियों से स्थानीय पुलिस को सुरक्षा कड़ी रखने के आदेश भी दिए गए थे.
आपको बता दें कि इससे पहले खबर थी कि करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायक मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में रुके हुए हैं. सोमवार शाम तक कई बड़े नेता भी इस होटल में पहुंच सकते है. राजस्थान कैबिनेट की बैठक में जो विधायक शामिल नहीं हुए हैं कयास लगाए जा रहे हैं कि वो विधायक गुरुग्राम के इसी आईटीसी हॉटेल में रुके हैं.
क्या हो रहा है राजस्थान की सत्ता में?