गुरुग्राम:शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान मॉडल का अनावरण किया. गुरुग्राम सेक्टर-85 में यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है. ये यूनिवर्सिटी करीब 450 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी.
बता दें, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी फिलहाल अस्थाई तौर पर सेक्टर-51 में चल रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य सेक्टर-85 में किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के निर्माण कार्य में कुल मिलाकर 450 करोड़ रुपये की लागत आएगी और ये गुरुग्राम की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी जो गणेश भगवान की आकृति में नजर आएगी.
सीएम ने दी यूनिवर्सिटी के सदस्यों को बधाई
सीएम मनोहर लाल ने इस मौके पर गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के सभी सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जा रहा है ये निश्चित तौर पर गुरुग्राम के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी बात है. यूनिवर्सिटी की मांग पिछले काफी समय थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार की तरफ से इस यूनिवर्सिटी को अनुमति दी गई.