हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम से सीएम ने की 'संकल्प पत्र यात्रा' की शुरुआत, शहर-शहर घूम कर लोगों से ली जाएगी राय - bjp sankalp yatra

सीएम खट्टर ने सोमवार सुबह गुरुग्राम से बीजेपी की 'संकल्प पत्र यात्रा' की शुरुआत की. सीएम ने इस दौरान पीएम मोदी और हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सरकार ने देश को विकास दिया, देश मे विकास के लिए नई योजना बनाई हैं.

गुरुग्राम में आयोजित हुई संकल्प पत्र यात्रा

By

Published : Feb 4, 2019, 3:53 PM IST

गुरुग्राम: सीएम खट्टर ने सोमवार सुबह गुरुग्राम से बीजेपी की 'संकल्प पत्र यात्रा' की शुरुआत की. सीएम ने इस दौरान पीएम मोदी और हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व सरकार ने देश को विकास दिया, देश मे विकास के लिए नई योजना बनाई हैं.

सीएम ने कहा कि संकल्प यात्रा में 350 रथ और हरियाणा में 5 रथ लोगों के बीच जाएंगे. जिसके जरिए लोगों के सुझाव लिए जाएंगे. लोगों के सुझाव के आधार पर आगे के विकास कार्यों को किया जाएगा. रथ पर लगी एलइडी से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

गुरुग्राम में संकल्प पत्र यात्रा, वीडियो

करीब 7 हजार सुझाव पेटी, देश भर में रखी जाएंगी, जिसमें लोग अपने सुझाव दे सकते है. लगभग 10 करोड़ लोगों के सुझाव आने की उम्मीद है. उनका कहना है कि बीजेपी उसी आधार पर घोषणा पत्र बनाएगी. 12 फरवरी को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. इस दौराना पीएम मोदी हर क्षेत्र के लोगों से सुझाव लेगें. लोकसभा चुनाव कि तैयारियों को लेकर संकल्प पत्र यात्रा निकाली जा रही है.
हरियाणा में आज से 5 रथ चलाये जा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली में राजनाथ सिंह ने 300 रथों को राज्यो के लिए रवाना किया. हरियाणा की दो-दो लोकसभा में एक रथ भेजा जाएगा. बीजेपी के कार्यकर्ता डोर टू डोर भी जाएंगे उनको भी सुझाव दिया जा सकता है.

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष को भी घेरा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतने दिन सत्ता में रही, लेकिन देश को विकास की तरफ नहीं लेकर गई, बल्की समस्याओं को पैदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details