गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे नेता जनता का लुभाने में लग गये हैं. गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल गुरुग्राम की जनता को निशुल्क माता वैष्णो देवी के दर्शन कराने ले जा रहे हैं. पिछले दिनों विधायक की ओर से 180 बसों से शहरवासियों को कुंभ स्नान करवाया था. अब इस साल विधायक की ओर से माता वैष्णो देवी दर्शन की निशुल्क व्यवस्था की गई है.
गुरुग्राम: माता वैष्णो देवी दर्शन के लिये बसें रवाना, सीएम ने दिखाई हरी झंडी - chief minister
गुरुग्राम से बीजेपी विधायक ने क्षेत्रवासियों के लिये निशुल्क बस सेवा की शुरुआत की है. ये बसें जनता को निशुल्क वैष्णो देवी दर्शन करवाकर लाएंगी. जिसे सीएम खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सीएम ने दिखाई हरी झंडी
बता दें कि बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने यहां से 40 बसों को वैष्णो देवी के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.