हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम:हरियाणा में बेरोजगारी दर को कम करने और हरियाणा के हरियाणा के युवाओं को रोजगार दिलाने के मकसद से गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कॉर्पोरेट जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान जहां गुरुग्राम में 100 से ज्यादा कॉर्पोरेट जगत के प्रतिनिधि मौजूद रहे. तो वहीं, हर जिले से उद्योग एसोसिएशन के लोग भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े.
दरअसल, हरियाणा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड की तरफ से इस कार्यक्रम को रखा था. जिसमें हरियाणा कौशल रोजगार पोर्टल पर हरियाणा के 8 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा रखे हैं. उनको लेकर रोजगार निगम और हरियाणा सरकार ने कॉर्पोरेट और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनको मैनपावर प्रोवाइड कराने की बात कही. ताकि हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिल सके और उद्योग और कॉरपोरेट ऑफिस को उनका स्टाफ मिल सके. इसको लेकर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे.
गुरुग्राम में कॉर्पोरेट जगत के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद किया और इस कॉर्पोरेट इंट्रोडक्शन के जरिए जहां सीएम ने उद्योग और कॉर्पोरेट के लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं उनकी हर समस्या के समाधान के लिए भरोसा और आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उनकी तमाम समस्याओं को जल्द दूर करने का काम कर रही है. इस बीच गुरुग्राम के कॉर्पोरेट जगत और उद्योग जगत के लोगों ने भी सरकार की योजना को सराहा और कहा कि जहां एक तरफ रोजगार निगम के जरिए उनको कैंडीडेट्स मिल जाएंगे. तो वहीं, हरियाणा के युवाओं को भी आसानी से अब रोजगार मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें:कैथल सचिवालय में सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन का प्रदर्शन, महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
बहरहाल सरकार की इस योजना के जरिए जहां युवाओं को रोजगार ढूंढने की टेंशन कम होगी. प्राइवेट सेक्टर को रोजगार निगम के जरिए नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों का डाटा मिल जाएगा. जिससे जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वही निजी कंपनियों की टेंशन भी कम हो जाएगी और हरियाणा की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी.