गुरुग्राम:सोहना अरावली की तलहटी में मंगलवार को तीन जंगली जानवरों (दो लक्कड़ बग्गे और एक चीता) की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं खुल सका है. बताया जा रहा है कि विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
ये भी पढ़ें-सोहना: दो लक्कड़ बग्गे और एक चीते का शव बरामद, वन विभाग ने की जांच शुरू
गौरतलब है कि दो दिन पहले गांव सांप की नगली स्थित श्री गोवर्धन गौशाला के पास एक चीता और दो लक्कड़ बग्गों के शव गली सड़ी हालात में मिले थे. जिन्हें ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने कब्जे में लिया और शवों का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा को बरेली स्थित रिसर्च सेंटर में भेजा गया था.