चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना को लेकर जहां सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं 3 दिन पहले तक हरियाणा में शून्य रही कोरोना पॉजिटिव की तादाद अब 4 हो गई है. अभी तक सामने आए सभी पॉजिटिव केस गुरुग्राम से हैं.
प्रदेश में कोरोना के चार मामले
करीब 3 दिन पहले जहां 29 साल की एक युवती में कोरोना की पुष्टि हुई थी, वहीं इंग्लैंड से लौटा एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया था. अब 2 महिलाएं जो लंदन से लौटी हैं, उनके सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 22 साल की एक युवती जो कि 14 मार्च को भारत लौटी थी, कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना के लक्षण पाए जाने पर 16 मार्च को उसके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. युवती के परिवार के तीन लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं.
हरियाणा सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन वहीं दूसरा मामला गुरुग्राम से है, जिसमें 42 साल की एक महिला जोकि 7 मार्च को लंदन से वापस भारत लौटी है, पॉजिटिव पाई गई है. महिला के परिवार के 8 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
इससे पहले गुरुग्राम की ही 29 साल की युवती जोकि इंडोनेशिया से लौटी थी, पॉजिटिव पाई गई थी. जबकि एक दिन पहले ही लंदन से लौटे गुरुग्राम के ही 1 व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
हरियाणा सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन लगातार रखी जा रही है लोगों पर नजर
नए आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में 1 लाख 91 हजार 127 पॉजिटिव केस हैं. कोरोना के चलते मौतों का आंकड़ा भी 7807 पहुंच चुका है. हरियाणा में 4539 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जबकि 4483 लोग घरों में निगरानी में हैं. अभी तक 108 सैंपल में से 81 की रिपोर्ट निगेटिव, जबकि 4 की पॉजिटिव आ चुकी है. जबकि 25 सैम्पल के रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 591 लोगों को 28 दिनों के लिए निगरानी में रखा गया है.
एहतियात के तौर पर सरकार ने लिए नए फैसले
कोरोना को लेकर एहतियात के तौर पर गुरुवार को भी सरकार की तरफ से कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सरकार ने पहले जहां पहली से 8 वीं कक्षा के छात्रों के एग्जाम टाल दिए थे, वहीं अब स्कूलों के स्टाफ को भी वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए है. हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि शहरों में लगने वाली सब्जी मंडी/ किसान बाजार 31 मार्च तक बंद रहेंगे. वहीं राज्य सूचना आयोग ने 3 सप्ताह के लिए अपनी कार्रवाई स्थगित कर दी है, जल्द ही नईं तारीखें जारी की जाएंगी.
ये भी पढ़ेंः- गुरुग्राम में CORONA के चार पॉजिटिव केस, पति के कारण पत्नी तक पहुंचा वायरस