गुरुग्रामः सीबीएसई की आने वाली नई शिक्षा नीति अब वोकेशनल टीचिंग, क्रिएटिव, एनीमेटेड जैसी शिक्षा पर आधारित होगी. इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट और प्रिंसिपल्स से सजेशन लिए जा रहे हैं.
छात्रों को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से मिलेगी एजुकेशन! नई शिक्षा नीति की तैयारी में CBSE - टीचिंग
CBSE नई शिक्षा नीति की तैयारी कर रहा है. जिसमें वोकेशनल टीचिंग, क्रिएटिव, एनीमेटेड जैसी शिक्षा भी शामिल होंगी.
सजेशन के बाद सरकार नई शिक्षा नीति पर अपना नया विचार लाएगी. ये जानकारी सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी है. सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी आज जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में आयोजित एक सेमिनार में मौजूद प्रिंसिपल और अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर उन्होंने बताया कि आने वाली नई शिक्षा नीति में रोबोटिक से लेकर डिफरेंट नए टॉपिक पर विचार-विमर्श होगा. उन्होंने कहा कि पहली शिक्षा नीति भी काफी अच्छी थी पहले 40% लोग अशिक्षित थे, लेकिन आज के समय अशिक्षा बिल्कुल अंतिम चरण पर पहुंच गई है.