हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हनीट्रैप में बिजनेसमैन को फंसाने का मामला: आरोपी नामरा कादिर ने पूछताछ में कई कई खुलासे - गुरुग्राम में बिजनेसमैन से ब्लैकमेलिंग

सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप (honey trap case in gurugram) के जाल में फंसा कर कारोबारी से 80 लाख रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार नामरा कादिर ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.

businessman honey trap case in gurugram
businessman honey trap case in gurugram

By

Published : Dec 7, 2022, 10:40 PM IST

गुरुग्राम: सोशल मीडिया के जरिए हनीट्रैप (honey trap case in gurugram) के जाल में फंसा कर कारोबारी से 80 लाख रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार नामरा कादिर ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. महिला यूट्यूबर आरोपी नामरा कादिर (youtuber namra qadir) ने रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि उसने सबसे पहले कारोबारी को जाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया.

इसके बाद प्लानिंग के तहत उससे पैसों की वसूली की. खबर है कि आरोपी नामरा कादिर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया है कि कैसे उसने वसूले गए कैश को आभूषण खरीदकर सोने में तब्दील किया. अभी तक इस मामले में यूट्यूबर नमरा कादरी के पति मनीष बेनीवाल की गिफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का दावा है कि मनीष को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दरअसल गुरुग्राम के बादशाहपुर में रहने वाले बिजनसमैन ने थाना 50 में शिकायत दी थी कि दिल्ली के रहने वाली नमरा कादरी और उसके पति मनीष ने उसे झूठे मामले में फंसने की बात कहकर ब्लैकमेल किया और उससे 80 लाख रुपए वसूल लिए. बिजनसमैन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोप सही पाए गए. इस पर पुलिस ने यूट्यूबर नमरा कादरी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मनीष बेनीवाल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- पानीपत के थानों में दलाली करने वालों पर कार्रवाई के आदेश, एसपी ने नाम सहित जारी की दलालों की सूची, सोशल मीडिया पर वायरल लिस्ट

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वो बिजनस के सिलसिले में नमरा कादरी से मिला था. धीरे-धीरे उनकी मुलाकात दोस्ती में बदल गई. एक दिन नमरा ने उसे बुलाया. जब वो पहुंचा तो नमरा और उसका पति मनीष उसे एक होटल में ले गए. जहां सुबह नमरा ने उसे ब्लैकमेल करते हुए महंगे गिफ्ट ले लिए और झूठे मामले में फंसने की धमकी दी. पहले तो वो डर गया और लगभग 80 लाख रुपये उन्हें दे दिए, लेकिन उनकी मांग बढ़ती ही गई. जिसके बाद बिजनसमैन ने पुलिस को शिकायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details