गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर होने वाली बहस अब सड़कों पर मारपीट का रूप लेने लगी है. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है. जहां सोशल मीडिया पर हुई बहस से नाराज कुछ छात्रों ने एक छात्र की न सिर्फ पिटाई कर दी बल्कि सोशल मीडिया पर ही माफी मांगने का दबाव बनाया.
17 साल का पीड़ित छात्र मूल रूप से लंदन का रहने वाला है. जो गुरुग्राम में अपने परिवार के साथ रहता है. पीड़ित शाम के वक्त अपने किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी से घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में 15 से 17 छात्रों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान छात्रों ने वीडियो भी बनाया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में छात्र पीड़ित के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. छात्र पीड़ित से कह रहे हैं कि जिस लड़के के लिए उसने बोला था वो उसका भाई है और ऐसा के लिए उसे सबके सामने माफी मांगनी होगी. बाद में सॉरी बोलने पर ही आरोपियों ने पीड़ित को वहां से जाने दिया. जब पीड़ित छात्र घर पहुंचा था तो उसके कपड़े फटे हुए थे.