हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम ब्लाइंड मर्डर मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे क्राइम - क्राइम ब्रांच मानेसर

गुरुग्राम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि उनसे बाकि वारदातों का भी खुलासा हो सके.

blind murder case in gurugram
blind murder case in gurugram

By

Published : May 9, 2023, 5:29 PM IST

गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच मानेसर ने सेक्टर-37 गुरुग्राम में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपियों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि वो नशे की लत को पूरा करने के लिए लुटेरे और हत्यारे बने थे. सेक्टर 37 में तीनों अपराधियों ने एक युवक को लूटने की कोशिश की थी.

जब युवक ने विरोध किया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी और उसका सामान लूट कर फरार हो गए. आरोपियों ने युवक के शव को सड़क किनारे खाली प्लॉट में फेंक दिया था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी कई तरह के सूखे नशे और नशीली दवाओं का सेवन करते थे. इसकी वजह से वो अपने घर भी नहीं जाते थे. कई सालों से ये युवक सड़क किनारे ही सो जाते थे. अपना खर्च और नशे की लत को पूरा करने के लिए तीनों सुनसान जगह से गुजरने वाले लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेखौफ बदमाश, दुकानदार भाईयों पर पिस्तौल तानकर लूटा लैपटॉप और कैश

लूट से मिले रुपयों को तीनों नशीला पदार्थ खरीदते. कोई काम धंधा ना करने के कारण तीनों लूट के रुपयों पर ही निर्भर थे. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रिमांड के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है, हालांकि आरोपियों ने कई लूट की वारदातों का खुलासा तो किया है, लेकिन इसमें कई लोग ऐसे भी बताए जा रहे हैं. जिन्होंने लूट की कोई शिकायत पुलिस को दर्ज ही नहीं कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details