गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच मानेसर ने सेक्टर-37 गुरुग्राम में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपियों ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं. आरोपियों ने बताया कि वो नशे की लत को पूरा करने के लिए लुटेरे और हत्यारे बने थे. सेक्टर 37 में तीनों अपराधियों ने एक युवक को लूटने की कोशिश की थी.
जब युवक ने विरोध किया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी और उसका सामान लूट कर फरार हो गए. आरोपियों ने युवक के शव को सड़क किनारे खाली प्लॉट में फेंक दिया था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी कई तरह के सूखे नशे और नशीली दवाओं का सेवन करते थे. इसकी वजह से वो अपने घर भी नहीं जाते थे. कई सालों से ये युवक सड़क किनारे ही सो जाते थे. अपना खर्च और नशे की लत को पूरा करने के लिए तीनों सुनसान जगह से गुजरने वाले लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे.