गुरुग्राम:बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का ब्लैक फंगस का ऑपरेशन सफल हो गया है. उनका अस्पताल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ. कुलदीप वत्स ने ऑपरेशन सफल होने के बाद वीडियो जारी किया और लोगों को धन्यवाद किया.
कुलदीप वत्स ने कहा कि मैं अब ठीक हूं और ऑपरेशन सफल हुआ है. मैं सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करता हूं. वत्स ने कहा कि मुझे दूसरा जीवन मिला है. इसके लिए मैं सभी का दिन से धन्यवाद करता हूं. मैं पूरी इमानदारी से अपने लोगों के लिए काम करूंगा.