गुरुग्रामःबीते साल 14 फरवरी के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. उस हमले में भारतीय सेना के 40 से ज्यादा योद्धा शहीद हुए थे. उन्हीं शहीदों के परिवार में से एक परिवार आगरा निवासी कौशल कुमार रावत का भी है. शहीद के परिवार के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कई वादे किए गए. लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं है. शहीद का परिवार आज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.
आज तक नहीं ली सुध- शहीद की पत्नी
शहीद कौशल रावत का परिवार गुरुग्राम के खोह गांव में रहता है. जिनको राज्य सरकार की तरफ 25 लाख देने की घोषणा की गई. इतना ही नही उन्हें शहीद स्मारक बनाने के लिए जमीन देने की घोषणा भी की गई, साथ ही उनके गांव से लगती सड़क का नाम भी शहीद के नाम पर रखने की बात की गई. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस परिवार को 25 लाख रुपये की राशि तो दी,लेकिन उसके बाद इस परिवार की सुध तक नहीं ली.
पिता के स्मारक के लिए काट रहा है चक्कर
शहीद के परिवार की हालत लगातार दयनीय होती जा रही है और अपने पिता के लिए नाम पर शहीद स्मारक बनाने के लिए उनका बेटा अपनी मां के साथ अधिकारियों की चौखट पर पिछले 10 महीने से चक्कर काट रहा है, लेकिन हर बार इन्हें टरकाया जा रहा है. शहीद के परिवार ने कभी सपने में भी ये नही सोचा होगा कि कौशल रावत की शहादत के बाद उनको ऐसा भी दिन देखना पड़ेगा.