गुरुग्राम: क्राइम ब्रांच-17 की टीम ने शनिवार रात को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले शख्स को भारी हथियारों (Arms smuggler arrested in Gurugram) के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते काफी समय से दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियार सप्लाई करने की वारदात को अंजाम दे रहा था. क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से गहनता से तफ्तीश की जा रही है.
मिली थी कि गुरुग्राम में भारी संख्या में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी मानेसर क्षेत्र में आ रहा है. जिसके बाद पुलिस उपायुक्त (क्राइम) और सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल की देखरेख में क्राइम ब्रांच की सेक्टर-17 टीम इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान के नेतृत्व में एक टीम केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पहुंची और जाल बिछाकर आरोपी का इंतज़ार करने लगी है. जैसे ही आरोप मानसरोवर के पचगांव पहुंच.तो पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा लिया.