गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम की तरफ से लगातार तोड़फोड़ की जा रही है. इसी के विरोध में वीरवार को नगर निगम मानेसर और नगर निगम गुरुग्राम के दायरे में आने वाले गांव के लोगों ने पंचायत की. इस दौरान एक दिन के लिए जिला उपायुक्त के ऑफिस के बाहर धरना दिया गया. लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी गलत तरीके से उनके मकानों को तोड़ रहे हैं. बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला और अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं. जिसके विरोध में सरकार को बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है.
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम प्रशासन ने गैंगस्टर बिंदर गुर्जर की अवैध संपत्ति पर चलाया बुलडोजर, मकान को किया ध्वस्त
दरअसल, गुरुग्राम के नाथूपुर, बसई, सिकंदरपुर और मानेसर के कई गांव में बीते कई दिनों से नगर निगम तोड़फोड़ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत गांव से लेकर शहर तक नगर निगम की टीमें पीला पंजा चला रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है. वहीं, आज हुए धरने में कांग्रेस के कई नेता भी झंडे का समर्थन करने के लिए पहुंचे. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया और कैप्टन अजय सिंह यादव ने धरने में पहुंच कर सरकार पर निशाना साधा.