हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डार्क जोन पर प्रशासन गंभीर: अवैध बोरवेल पर नकेल कसने के लिए चलाया जल शक्ति अभियान - डार्कजोन

डार्कजोन घोषित साइबर सिटी में धड़ल्ले से चल रहे बोरवेल करने वालों की अब खैर नहीं. प्रशासन ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए उनपर लगाम लगाना शुरू कर दिया है.

पानी की बर्बादी पर प्रशासन सख्त

By

Published : Jul 26, 2019, 9:43 PM IST

गुरुग्राम: जिला प्रशासन ने पानी की बर्बादी तथा अवैध दोहन के खिलाफ बड़ी करवाई शुरू कर दी है. जिसके तहत पानी बर्बाद करने वाले अवैध बोरवेल पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. इसके लिए चिन्हित बोरवेलों को प्रशासन ने उखाड़ना शुरू कर दिया है.

प्रशासन ने जल शक्ति अभियान के तहत अवैध बोरवेल पानी के दुरुपयोग को रोकने तथा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का सुचालक सुनिश्चित करने, साथ ही सामाजिक स्थानों पर पानी की लीकेज रोकने आदि के लिए डिस्ट्रिक्ट एनफोर्समेंट ड्राइव शुरू की है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस ड्राइव के अंतर्गत गुरुग्राम के उपायुक्त ने बताया कि 57 टीमें इस पर काम करेगी, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पानी के दुरुपयोग और बर्बादी को रोकने के कदम उठाएगी. इन टीमों में इंजीनियर पुलिसकर्मी विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वॉलिंटियर्स शामिल हैं. इसके अलावा आईटीआई के प्लंबिंग एक्सपर्ट भी भेजे गए हैं. ये अधिकारी रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details