गुरुग्राम:मनोज हत्याकांड मामले में पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस ने ताराचंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. 6 फरवरी को पटौदी के पथरेड़ी गांव में मनोज नाम ये युवक का शव जली हुई हालत में मिला था. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
6 फरवरी को बिलासपुर थाना क्षेत्र के पथरेड़ी गांव में बने कुएं में एक युवक का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपी ताराचंद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.