गुरुग्राम: शनिवार को स्पेन की महिला ने युवक पर रेप का आरोप लगाया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच चल रही है.
गुरुग्रामः नाइट पार्टी में स्पेन की लड़की से कथित रेप, आरोपी गिरफ्तार - molestation
साइबर सिटी में लगातार बढ़ रहे अपराध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. शनिवार को स्पेन की महिला से रेप के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
इस मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने DLF फेज 1 थाने में केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने बीती रात पार्टी के बाद रेप करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, एक प्रोडक्शन हाउस के असिस्टेंट मैनेजर पर रेप करने का आरोप है.
भारत में एक साल की इंटर्नशिप के लिए स्पेन की युवती भारत आई हुई है. गुरुग्राम स्थित IT कंपनी में पीड़िता इंटर्नशिप करती है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Jun 15, 2019, 5:46 PM IST