गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के एक वेयर हाउस से कीमती आई फोन चोरी होने से हड़कंप मच गया. दरअसल, अमेजन कंपनी के वेयर हाउस में 28 अगस्त को रूटीन चैकिंग के दौरान आई फोन के खाली बॉक्स पाए गए थे. मामले की जांच के बाद जब लाखों के आईफोनों का कोई सुराग कंपनी को नहीं लगा तो शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी गई है.
शिकायत मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने वेयर हाउस के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में एसीपी क्राइम की मानें तो शुरुआती जांच में पुलिस के हाथ काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
गुरुग्राम में अमेजन के वेयरहाउस से 78 आईफोन चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि शिकायत में ये कहा गया है कि वेयर हाउस से तकरीबन 78 आई फोन के खाली बॉक्स बरामद हुए थे, जिनकी कीमत तकरीबन 99 लाख 35 हजार 800 थी. चोरों ने योजनाबध्द तरीके से इतने आई फोनों को चोरी किया है. हालांकि चोर वेयर हाउस में काम करने वाले कर्मचारी है या फिर कोई और इसका खुलासा गुरुग्राम पुलिस ने नहीं किया है.
ये भी पढ़िए:जींद में चोरों के हौसले बुलंद, मकान को ऊपर उठाने वाले 40 जैक चोरी
फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ ये लाखों की चोरी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने मुखबिरों को भी ऐसे इलाकों में सक्रिय कर दिया है जहां इनके बेचे जाने की सबसे ज्यादा संभावनाएं जताई जा रही हैं.