गुरुग्राम:जिले में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में 16 नए मरीज मिले हैं. अब तक गुरुग्राम में 156 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है.
गुरुग्राम में कोरोना वायरस का संक्रमण का असर कम हुआ तो अब ब्लैक फंगस का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुग्राम के निजी अस्पतालों में रोजाना ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बता दें कि बीते 3 दिन में गुरुग्राम में 50 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके हैं.