हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ब्लैक फंगस का कहर: अब तक 5 लोगों की हुई मौत - गुरुग्राम ब्लैक फंगस मौत

गुरुग्राम में बढ़ते ब्लैक फंगस के चलते अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 16 नए ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं.

5-people-die-in-gurugram  till now due-to-black-fungus
गुरुग्राम में ब्लैक फंगस का कहर: अब तक 5 लोगों की हुई मौत

By

Published : May 23, 2021, 1:04 PM IST

गुरुग्राम:जिले में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि गुरुग्राम में बीते 24 घंटे में 16 नए मरीज मिले हैं. अब तक गुरुग्राम में 156 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है.

गुरुग्राम में कोरोना वायरस का संक्रमण का असर कम हुआ तो अब ब्लैक फंगस का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. गुरुग्राम के निजी अस्पतालों में रोजाना ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. बता दें कि बीते 3 दिन में गुरुग्राम में 50 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:पानीपत में कोरोना और ब्लैक फंगस नियंत्रण में, पैनिक होने की जरूरत नहीं: सीएमओ

बता दें कि गुरुग्राम में ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की भी भारी किल्लत देखने को मिल रही है. क्योंकि यह इंजेक्शन बेहद महंगा है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सरकार ने ब्लैक फंगस के प्रति कुछ कठोर निर्णय नहीं लिए तो यह बीमारी भी कोरोना की तरह अपने पैर पसारती चली जाएगी.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में ब्लैक फंगस के चलते निकालनी पड़ी मरीज की आंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details