गुरुग्राम: वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लगातार भारतीयों की एयर इंडिया के विमान वापसी कराई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है. इनमें हरियाणा के भी 26 लोग शामिल हैं. स्वदेश लौटने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वांरटीन किया जा रहा है.
विदेश से 26 हरियाणवी लौटे स्वदेश, जिनमें 17 गुरुग्राम के निवासी
10:29 May 10
वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लगातार भारतीयों की एयर इंडिया के विमान वापसी कराई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है. इसमें हरियाणा के भी कई लोग शामिल हैं
एयरपोर्ट पर शुरुआती जांच के बाद सभी को बसों में बैठाकर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. नियमों के मुताबिक सभी यात्री अभी क्वारनटीन किए जाएंगे. हरियाणा के कुल 26 लोगों की विदेश से वापसी हुई है. ये सभी हरियाणा के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इनमें से सबसे ज्यादा गुरुग्राम 17 लोग वापस लौटे हैं. साथ ही फरीदाबाद से 5, जींद से 2 और रोहतक और सिरसा से एक-एक की वापसी हुई है. इन सभी को फिलहाल 14 दिनों के क्वांटीन में रखा गया है. इनमें से किसी में भी फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं.
आज का कार्यक्रम
आज वंदे भारत मिशन का चौथा दिन है और इसके तहत करीब 6 उड़ानों के जरिये भारतीयों को स्वदेश लाने की तैयारी है. तय कार्यक्रम के अनुसार सिंगापुर से 243 भारतीयों को लेकर विमान मुंबई पहुंचेगा. ये विमान मुंबई में दिन में 12.30 बजे पहुंचेगा. रियाद से दिल्ली शाम 8 बजे एक विमान पहुंचेगा. इसी तरह कुवैत से चेन्नई रात 9.35 बजे, कुआलालंपुर से कोचीन रात 10.15 बजे, दोहा से त्रिवेंद्रम 10.45 बजे रात और लंदन से दिल्ली रात 10.50 बजे विमान भारतीयों को लेकर पहुंचेंगे. मनीला में फंसे 24 भारतीय भी आज लाए जाएंगे वतन और फ्लाइट मुंबई लैंड करेगी.