हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में 24 लाख की लूट मामले में 5 गिरफ्तार, एक मां के इलाज के लिए बना लुटेरा - गुरुग्राम में लूट के आरोपी गिरफ्तार

चकरपुर में हुई 24 लाख रुपये की लूट (24 lakh looted in chakarpur) मामले में गुरुग्राम पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों ने पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

robbery accused arrested in gurugram
robbery accused arrested in gurugram

By

Published : Dec 31, 2022, 9:40 PM IST

गुरुग्राम: शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने चकरपुर में हुई 24 लाख रुपये की लूट (24 lakh looted in chakarpur) मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को अरेस्ट किया है. अरेस्ट किए गए आरोपियों में कलेक्शन एजेंट ही इस पूरी लूट की वारदात का मास्टरमाइंड निकला. 26 दिसंबर को चकरपुर में हुई 24 लाख की लूट के मामले को सुलझाते हुए गुरुग्राम पुलिस ने 5 लोगों को अरेस्ट किया है. चकरपुर में एक कंपनी के 2 कलेक्शन एजेंट जब बाइक पर सवार होकर 24 लाख रुपए लेकर निकले.

तब दो बाइक सवार युवकों ने उन पर हमला कर 24 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कई टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. जिसने अब सफलता हासिल की है. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक इस लूट का मास्टरमाइंड कलेक्शन एजेंट अंकुर ही निकला. अंकुर ने इस पूरी वारदात की प्लानिंग 15 दिन पहले तैयार की थी और अपने भाई उज्जवल के साथ मिलकर इस पूरी प्लानिंग को अंजाम दिया.

इस वारदात में अंकुर के भाई उज्जवल ने जहां अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही भाई पर हमला किया. इसके बाद आरोपियों ने 24 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. और मौके से फरार भी हो गए. इस लूट की वारदात का जब खुलासा हुआ तो पुलिस भी चौक गई. इनमें से एक आरोपी ने अपनी मां के इलाज के लिए पैसों की लूट की योजना में शामिल हुआ, तो दूसरा अपनी पत्नी के बेहतर इलाज के लिए पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए इस वारदात का हिस्सा बना.

ये भी पढ़ें- ट्रक से तेल चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रक से बांधकर पीटा, गले में चप्पल जूतों की माला पहनाकर निकाला जुलूस

लूट की योजना के बाद आरोपियों ने आपस में लूट के पैसों को बांट लिया. ये आरोपी गुरुग्राम छोड़कर अलग-अलग इलाकों में छिप गए थे. जिनमें से एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से अरेस्ट (robbery accused arrested in gurugram) किया. इसके बाद बाकी को आसपास के जिलों से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने लूट में इस्तेमाल बाइक के साथ-साथ 15 लाख 3 हजार रुपए भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है कि क्या उन्होंने इस तरह की कोई और वारदात को अंजाम नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details