गुरुग्राम में फायरिंग और लूट की वारदात के अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लूट की वारदात को अंजाम देकर आतंक फैलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह लूट की वारदातों को अंजाम दे कर साइबर सिटी में आतंक फैलाने चाहते थे. (robbery incidents in Cyber City Gurugram)
दरअसल बीती 6 दिसम्बर की शाम लगभग 4 बजे हथियार बंद बदमाशों ने ओम नगर स्थित एक ज्वैलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के दौरान बदमाशों ने ज्वैलरी शाप के संचालक त्रिलोक सोनी को गोली मार दी थी और लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गए थे. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. (Robbers arrested in Gurugram)
साइबर सिटी गुरुग्राम में फायरिंग और लूट की घटना सीसीटीवी में कैद. एसीपी क्राइम गुरुग्राम प्रितपाल सिंह की मानें तो लूट की वारदात में गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ विक्की, तुषार उर्फ गिल्लू के रूप में हुई है. ज्वैलरी शॉप पर लूट करने वाले सभी आरोपी गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने दुकान की रेकी भी की थी. इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन बदमाशों ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 में एक दुकानदार से भी दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग भी कर चुके हैं, लेकिन रंगदारी वसूलने में ये लोग कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. (Accused of firing in gurugram) (ACP Crime Gurugram Pritpal Singh)
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस इनकी क्राइम कुंडली भी खंगालने में जुट गई है. रिमांड के दौरान पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के अन्य साथियों और वारदातों में संलिप्तता का पता लगाने में जुट गई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये कब से लूटपाट कर रहे हैं. (crime news in Gurugram)
ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में चार लुटेरे गिरफ्तार, महंगे शौक और ऐशो आराम के लिए बनाते थे ट्रक ड्राइवरों को निशाना