हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आम चुनाव 2019: वोटर कार्ड नहीं है तो इन पहचान पत्र के साथ डाल सकते हैं वोट - haryana

इस बार हरियाणा में 84 लाख महिला मतदाता और 93 लाख पुरुष मतदाता हैं. 19 हजार 425 पोलिंग स्टेशन हरियाणा में बनाए गए हैं. पिछले साल 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ था. शहरी एरिया में 5494 और ग्रामीण में 13431 मतदान केंद्र हैं.

how to vote without voter card

By

Published : Mar 10, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Mar 10, 2019, 11:28 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. हरियाणा की दस सीटों पर 12 मई को चुनाव होंगे. हरियाणा के चीफ इलेक्ट्रोलर ऑफिसर राजीव रंजन ने चुनाव को लेकर सभी जानकारी दी.

हरियाणा की सभी दस सीटों पर वीवीपैट से मतदान होगा. राजीव रंजन ने कहा इस बार वोटर कार्ड के साथ-साथ 12 आईडी कार्ड रखे गए हैं. जिसके आधार पर लोग मतदान कर सकते हैं. इनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड और बैंक पास बुक समेत 12 आईडी कार्ड रखे हैं.

हरियामा में दस लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में सुरक्षा के लिहाज से 3 कंपनियां मंगवाई जाएंगी. मतदान के दिन वोट नहीं डालने वाले कर्मचारियों को पोस्टर बैलेट या इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) दिया जाएगा.

इस बार हरियाणा में 84 लाख महिला मतदाता और 93 लाख पुरुष मतदाता हैं. 19 हजार 425 पोलिंग स्टेशन हरियाणा में बनाए गए हैं. पिछले साल 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ था. शहरी एरिया में 5494 और ग्रामीण में 13431 मतदान केंद्र हैं.

पिछले साल 1 करोड़ 60 लाख 97 हजार 37 वोटर थे. इस साल 1 करोड़ 74 लाख 48 हजार मतदाता है. बीएसएफ की तीन कंपनियां आएगी एरिया डोमिनेशन के लिए. 74 कंपनी गत चुनाव में सुरक्षा के लिहाज से आई थी. इस बार उससे अधिक कंपनियां आएंगी.

Last Updated : Mar 10, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details