फतेहाबाद:सिरसा रोड पर देर रात हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए. जबकी एक युवक की मौत हो गई. सभी युवक अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाने एक होटल में जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. जिसमें एक युवक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका हिसार के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक चारों युवक बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने होटल जा रहे थे. इसी दौरान उनके बाइक के आगे एक आवारा सांड आ गया. जिसमें बाइक टकरा गई. जिसमें एक युवक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके तीन दोस्त सीबू, वरुण और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए. जिस गगन नामक युवक के जन्मदिन का सेलिब्रेशन करने के लिए ये लोग होटल में जा रहे थे, वो पिछली बाइक पर बैठा हुआ था, जिसके चलते उसका बचाव हो गया.