फतेहाबाद: नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसे प्रशासनिक कड़ाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाकर दूर किया जा सकता है. इसी प्रयोग पर अब राष्ट्रीय स्तर पर कार्य हो रहा है. भारत देश में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत देश के 272 जिलों को विशेष रूप से चयनित करके वहां पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशालाओं के आयोजन किए जा रहे हैं. इन 272 जिलों में हरियाणा के 10 जिले भी शामिल हैं.
इन 10 जिलों में भी विभिन्न विभागों के सहयोग से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके लिए स्वयंसेवको को विशेष रूप से प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. जिला फतेहाबाद के टोहाना के नागरिक अस्पताल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने के गुर सिखाए गए.
अब ऐसे नशे से दूर होगा युवा, फतेहाबाद में आयोजित की गई वर्कशॉप इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी डॉ. गिरीश ने बताया कि 15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई थी. ये अभियान 31 मार्च 2021 तक चलेगा. जिसके तहत 50 मास्टर वॉलिंटियर इस अभियान में कार्य कर रहे हैं. इस अभियान का उद्देश्य है नौजवानों को नशे की आदत से दूर करना है, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके.
ये भी पढ़ें:-धड़ों में बंटी कांग्रेस नहीं जीत सकती बरोदा उपचुनाव- बीरेंद्र सिंह
कार्यक्रम में मनोरोग विशेषज्ञ ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया. दो दिवसीय कार्यशाला में मनोरोग विशेषज्ञ शिक्षाविद नसीब के द्वारा कार्यकर्ताओं को इस बात के ट्रिक्स बताए गए कि किस तरह से सामने वाले को समझा सकते हैं कि वो नशे से दूर रहे और खुद को मानसिक रूप से मजबूत बनाए.