फतेहाबाद: टोहाना के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां रिश्तों को शर्मसार किया गया है. फतेहाबाद के महिला थाना में पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके चाचा ससुर और देवर के खिलाफ गैंगरेप और जान से मारने की धमकी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है.
गैंगरेप के मामले पर सुनिए पुलिस का बयान. डीएसपी दलजीत सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामला टोहाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 14 अगस्त को वह घर पर थी और इस दौरान उसके चाचा ससुर ने उसके साथ रेप किया.
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि इससे पहले भी उसका चाचा ससुर उस पर गलत नीयत रखता था और चाचा ससुर के बेटे (देवर) ने भी पहले उसका रेप किया था. कई बार महिला से रेप किया गया. इसके बाद महिला ने अपने पति से इस बात की शिकायत की.
पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद शिकायत पुलिस को दी गई. डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.