फतेहाबादः जिले का सबसे बड़े गांव गोरखपुर में जल संकट की समस्या चरम पर है. गांव की कई गलियों में लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. पीने के पानी के लिए भी ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
फतेहाबाद पर फिर छाया 'जल संकट', दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण - पानी
फतेहाबाद में इन दिनों पानी का संकट गहराया हुआ है. गांव की कई गलियों में पानी की समस्या बनी हुई है. ग्रामीण आसपास के इलाकों से पानी लाने को मजबूर है.
ग्रामीणों का कहना है कि उनके द्वारा इस मामले को लेकर कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गुहार लगाई गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन पहले एक ठेकेदार पानी की नई पाइप लाइन डालने के लिए गांव में पहुंचा और उसने सड़क पर गड्ढा कर दिया, अब बीते 10 दिनों से ठेकेदार भी फरार हैं.
गौरतलब है कि ग्रामीणों को पानी तो नसीब नहीं हुआ, लेकिन अब इस गड्ढे की वजह से उनके जानवर और खुद ग्रामीण रोजाना दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. ग्रामीणों की मांग है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए.