फतेहाबाद: रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के राज्य प्रधान वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार से किलोमीटर स्कीम को रद्द करने और नई बसें परिवहन बेड़े में शामिल करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी मान रहे हैं कि किलोमीटर स्कीम में घोटाला हुआ है.
फतेहाबाद: वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने की किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग - एस्मा
रोडवेज कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने बस स्टैंड परिसर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सीएम से किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किलोमीटर स्कीम में घोटाला हुआ है.
वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने की किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग
वीरेन्द्र सिंह ने सरकार से मांग की कि जिन कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम को लेकर आवाज उठाई थी उसपर सरकार ने एस्मा लगाया है. उन कर्मचारियों को राहत दी जाए.
वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाली 3 सितंबर को इन्हीं मामलों को लेकर रोडवेज कर्मचारी परिवहन मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेंगे. उन्होंने कहा कि रोडवेज की किलोमीटर स्कीम में निचले स्तर के कर्मचारियों के साथ-साथ बड़े अधिकारियों और घोटाले में शामिल नेताओं पर भी सख्त कार्रवाई की जाए.