फतेहाबाद: जांडली कलां गांव के लोगों ने सोमवार को फतेहाबाद में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने राशन डिपो पर खराब और घटिया किस्म के गेहूं की सप्लाई का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने लघु सचिवालय फतेहाबाद के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हो पाया तो वो बड़ा प्रदर्शन करेंगे.
प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक जब हम गांव जांडली कलां के राशन डिपो पर गेहूं लेने पहुंचे तो उन्हें गला सड़ा गेहूं मिला. ग्रामीणों ने जब गेहूं के बोरे को खोला तो उनमें से सड़ा हुआ गेहूं निकला. ग्रामीणों के मुताबिक गेहूं में फफूंदी लगने के साथ ही गांठ बनी हुई थी. इसके बावजूद जरूरतमंदों को बुलाकर उस गेहूं को बांटना शुरू कर दिया. जिससे लोगों में रोष फेल गया.
जब राशन डिपो ने शिकायत नहीं सुनी तो सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण डीसी ऑफिस में पहुंचे. डीसी न मिलने के कारण ग्रामीणों ने एसडीएम राजेश कुमार से मुलाकात की और समस्या सुनाई. एसडीएम ने मौके पर ही खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी विनीत जैन को मौके पर ही बुला लिया. एसडीएम ने आदेश दिया है कि इस मामले की जल्द से जल्दी जांच की जाए. ग्रामीण रामकुमार बहलबपुरिया ने बताया कि पिछले काफी दिनों से गांव के राशन डिपो पर गला सड़ा गेहूं भेजा जा रहा है.