हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घटिया स्तर का गेहूं लेकर लघु सचिवालय पहुंचे ग्रामीण, प्रदर्शन कर दी चेतावनी

सोमवार को फतेहाबाद में ग्रामीणों ने प्रदर्शन (villagers protest in fatehabad) किया. ग्रामीणों का आरोप है कि खाद्य आपूर्ति विभाग उन्हें खराब गेंहू वितरित कर रहा है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने लघु सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.

Villagers protest in Fatehabad
Villagers protest in Fatehabad

By

Published : Feb 21, 2022, 6:12 PM IST

फतेहाबाद: जांडली कलां गांव के लोगों ने सोमवार को फतेहाबाद में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने राशन डिपो पर खराब और घटिया किस्म के गेहूं की सप्लाई का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने लघु सचिवालय फतेहाबाद के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हो पाया तो वो बड़ा प्रदर्शन करेंगे.

प्रदर्शन कर रहे लोगों के मुताबिक जब हम गांव जांडली कलां के राशन डिपो पर गेहूं लेने पहुंचे तो उन्हें गला सड़ा गेहूं मिला. ग्रामीणों ने जब गेहूं के बोरे को खोला तो उनमें से सड़ा हुआ गेहूं निकला. ग्रामीणों के मुताबिक गेहूं में फफूंदी लगने के साथ ही गांठ बनी हुई थी. इसके बावजूद जरूरतमंदों को बुलाकर उस गेहूं को बांटना शुरू कर दिया. जिससे लोगों में रोष फेल गया.

जब राशन डिपो ने शिकायत नहीं सुनी तो सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण डीसी ऑफिस में पहुंचे. डीसी न मिलने के कारण ग्रामीणों ने एसडीएम राजेश कुमार से मुलाकात की और समस्या सुनाई. एसडीएम ने मौके पर ही खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी विनीत जैन को मौके पर ही बुला लिया. एसडीएम ने आदेश दिया है कि इस मामले की जल्द से जल्दी जांच की जाए. ग्रामीण रामकुमार बहलबपुरिया ने बताया कि पिछले काफी दिनों से गांव के राशन डिपो पर गला सड़ा गेहूं भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गेहूं की फसल में तेला व चेपा रोग की कैसे करें रोकथाम, जानें कृषि विशेषज्ञ की राय

जिसे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि अगर अब भी मामले का हल नहीं होता तो एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा और इसी खराब गेहूं की बोली लगाई जाएगी. उन्होंने रोष जाहिर करते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से इसी प्रकार का राशन गांव के डिपो पर आ रहा है. लेकिन खाद्य पूर्ति विभाग इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा. उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग पर मिलीभगत की भी आरोप लगाए है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details