हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बाढ़ से अभी तक नहीं सुधरे हालात, करीब 300 गांव हुए प्रभावित, पानी निकासी नहीं हुई व्यवस्था

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में अभी तक लोगों को बाढ़ से राहत नहीं मिली है. ग्रामीणों के मुताबिक ढाणियों में अभी तक 5 से 7 फीट तक पानी भरा हुआ है. पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया.

fatehabad flood latest news
fatehabad flood latest news

By

Published : Jul 29, 2023, 2:19 PM IST

फतेहाबाद में बाढ़ से अभी तक नहीं सुधरे हालात, करीब 300 गांव हुए प्रभावित

फतेहाबाद में अभी तक बाढ़ का कहर जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक करीब 300 गांव जिले में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अभी तक उनके ऊपर से बाढ़ का खतरा नहीं टला है. बाढ़ से परेशान लोगों ने शनिवार को रतिया रोड पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से पानी निकासी की मांग की. ग्रामीणों के मुताबिक बाढ़ के पानी से उनके घरों को नुकसान हो रहा है. उनके घर में रखा सामान खराब हो गया है. अगर यही हाल रहा तो उनके घर गिरने शुरू हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में किसानों की बैठक: बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 50 हजार के मुआवजे की मांग, चंडीगढ़ से करेंगे आंदोलन का ऐलान

ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो उनके घरों में बने बोरवेल बैठ जाएंगे. जिससे उन्हें ज्यादा नुकसान होगा. लिहाजा पानी निकासी की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने रतिया रोड पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने शहर को तो बाढ़ के पानी से बचा लिया, लेकिन ढाणियों में अभी भी 5 से 7 फुट तक पानी मौजूद है. पानी की निकासी नहीं होने से परेशानी जस की तस बनी है.

ग्रामीणों ने कहा कि फतेहाबाद के सीवरेज से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी भी अब बाढ़ के पानी में की जा रही है. इसके चलते अब बाढ़ के पानी से बदबू आने लगी है और गांव में बीमारियां फैलने का डर हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि काफी समय से पानी उनके घरों के आसपास मौजूद है. जिसके चलते अब मकान गिरने का डर भी सताने लगा है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि शहर की तरफ पानी कम होते ही अब प्रशासन ढिलाई बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details