फतेहाबादः रतिया इलाके में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को लेकर शहर वासियों ने एसडीएम किरण सिंह को ज्ञापन सौंपा. शहर वासियों का कहना है कि पिछले काफी समय से स्ट्रीट लाइट्स खराब पड़ी है लेकिन इसके बावजूद नगरपालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई.
खराब स्ट्रीट लाइट्स से नाराज रतिया वासी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रतिया इलाके में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को लेकर शहर वासियों ने एसडीएम किरण सिंह को ज्ञापन सौंपा है.
फतेहाबाद के रतिया इलाके में पिछले काफी समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को लेकर शहर वासियों में काफई रोष है. जिसके चलते शहर वासियों के ने एसडीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है. लोगों का कहना था कि पिछले काफी समय से रतिया के मुख्य बाजारों में स्ट्रीट लाइट्स बंद पड़ी है. जिसको लेकर वो कई बार नगर पालिका सचिव से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
उनका कहना है कि लाइट बंद होने का फायदा उठाकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग अपराधों को अंजाम देते हैं. वहीं इसी के चलते नशाखोरी जैसी समस्या भी रतिया में काफी बढ़ गई है. जिसके बाद एसडीएम ने जल्दी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.