फतेहाबादः जिले के सिरसा रोड पर गुरुवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया. जहां एक बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. गनिमत ये रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई.
बेकाबू ट्रक ने गाड़ियों को रौंदा, CCTV में कैद पूरी वारदात - हरियाणा समाचार
फतेहाबाद में गुरुवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया. एक बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
सड़क हादसा
देर रात सिरसा-फतेहाबाद हाई-वे से गुजरते समय एक बेकाबू ट्रक ने सिरसा रोड पर स्थित बिमला होटल के सामने खड़ी थी कई गाड़ियों को कूचल दिया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. हादसे में किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
हालांकि घटना के बाद से आरोपी ट्रक ड्राइवर मुकेश मौके से फरार हो गयी. कार मालिकों की शिकायत पर जांच में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.