टोहाना: जिला फतेहाबाद के क्षेत्र टोहाना में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में लोग अब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. हाल ही में टोहाना के एक मैरिज पैसल से पिछले दिनों एक मोटरबाइक चोरी हो गई थी. वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया था, लेकिन शिकायत होने के बावजूद अभी तक पुलिस किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
मैरिज हॉल में चोरी की घटना 16 फरवरी की है पर अभी तक चोरों का कुछ अता-पता नहीं है. इस मामले में विनोद ने पत्रकार वार्ता किया और सवाल उठाया है कि आखिर क्यों सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी शातिर चोर पुलिस की पकड. से बाहर रहते है.
19 दिन पहले चोरी हो गई थी बाइक
दरअसल टोहाना के मिलन चौक के निवासी विनोद महक की एक शादी समारोह के दौरान मोटरबाईक चोरी हो गई. चोरी की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद भी हो गई. जिसमें बारे में विनोद कुमार ने बताया कि वो हिसार बाईपास रोड़ स्थित पेराडाईज मैरिज पैलेस में आयोजित एक शादी समारोह में अपनी बजाज कंपनी की बाईक डिस्कवर गया था,उससे बाईक को पैलेस की पार्किंग में लगाया व समारोह में चला गया. कुछ घंटे बाद जब घर वापसी के लिए बाहर आकर अपना वाहन देखा तो वो गायब मिला.