फतेहाबाद:पिछले सात सालों से ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए एनओसी के लिए परेशान घूम रहे टोहाना के हजारों किसानो को केंद्र और प्रदेश सरकार ने सौगात दी है. दरअसल, अब टोहाना क्षेत्र के किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन लेने के लिए एनओसी की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस विषय मे केंद्र सरकार के जल मंत्रालय विभाग की ओर से पत्र भेज दिए गए हैं.
टोहाना: किसानों को अब ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए नहीं लेनी पड़ेगी NOC - टोहाना ट्यूबवेल कनेक्शन एनओसी नहीं
फतेबाहाद जिले को साल 2013 में डार्क जोन में डाल दिया गया था. जिसके चलते यहां ट्यूबवेल का कनेक्शन लेने के लिए किसानों को एनओसी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब किसानों को ऐसा नहीं करना पड़ेगा.
इस बारे में जारनाकी देते हुए हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार के जल मंत्रालय विभाग की ओर से हिसार जोनल भूतल अधिकारी, जिला उपायुक्त फतेहाबाद, एसडीएम टोहाना, एक्सईन बिजली बोर्ड और एक्सईएन जन स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि फतेबाहाद जिले को साल 2013 में डार्क जोन में डाल दिया गया था. जिसके चलते यहां ट्यूबवेल का कनेक्शन लेने के लिए किसानों को एनओसी लेनी पड़ती थी. उपमंडल के अनेक गांवों के किसानों ने पहले भी सुभाष बराला से मिलकर कई बार समस्या के बारे में जानकारी दी थी. जिसके बाद सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय जलमंत्री रतनलाल कटारिया से मुलाकात की और अब सरकार की ओर से एनओसी के बिना ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है.