हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महंगा हुआ पेट्रोल तो चोरों ने पाइप लाइन में लगाई सेंध, अब हुआ मामले का खुलासा

फतेहाबाद के अहेरवां गांव (Aherwan Village Fatehabad) के पास दिल्ली से बठिंडा तेल रिफाइनरी (Delhi to Bathinda Oil Refinery) की पाइप जा रही है. इसमें सेंध लगाकर चोर तेल चुरा रहे थे.

Thieves broke Bathinda oil refinery pipeline
Thieves broke Bathinda oil refinery pipeline

By

Published : Oct 29, 2021, 1:55 PM IST

फतेहाबाद: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. जिससे आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. चोरों ने भी बैंक और एटीएम लूट को छोड़कर अब तेल की चोरी शुरू कर दी है. फतेहाबाद के अहेरवां गांव (Aherwan Village Fatehabad) के पास दिल्ली से बठिंडा तेल रिफाइनरी (Delhi to Bathinda Oil Refinery) की पाइप जा रही है. चोर इस पाइप में सेंधमारी कर तेल को चोरी कर रहे थे.

बठिंडा रिफाइनरी के कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरुआती जांच में पता चला कि किसी लोकल व्यक्ति के द्वारा ही तेल चोरी (stole oil at Bathinda oil refinery pipeline) किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि काफी समय से इस पाइपलाइन में सेंध लगाकर तेल की चोरी की जा रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महंगा हुआ पेट्रोल तो चोरों ने पाइप लाइन में लगाई सेंध, अब हुआ मामले का खुलासा

ये भी पढ़ें- हरियाणा: पाकिस्तान की जीत के बाद युवक ने भारत को दी गालियां, पहुंच गया जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details