हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: HC के वकील के घर हुई चोरी, एसी, फ्रिज, गैस सिलेंडर और साड़ी तक ले गए चोर - fatehabad theft in lawyers house

फतेहाबाद के टोहाना में पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के वकील के घर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोर घर का सारा सामान लेकर रफू-चक्कर हो गए. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

theft in High Court lawyer's house
theft in High Court lawyer's house

By

Published : Dec 15, 2019, 9:54 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के वार्ड नंबर 12 में पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के वकील पुनीत लीखा के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. मौके पर पहुंचा हर व्यक्ति इस चोरी को देखकर दंग हैं, क्योंकि इस चोरी में चोरों ने घर के हर कमरे से कीमती सामान के साथ किचन के बर्तन और बाथरूम का सामान तक चोरी कर लिया.

कैसे चोरों ने दिया चोरी को अंजाम-
घटना के बारे में जानकारी देते हुए वकील पुनीत लीखा ने बताया की वो अपने माता-पिता के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं. यहां पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके घर चोरी हो गई है. जिसके बाद उन्होंने यहां आकर इसकी सूचना पुलिस को दी. उनके अनुसार घर के पीछे सदर थाना की दीवार से संभवत चोरों ने घर में प्रवेश किया है. उन्होंने बताया कि पीछे के कमरे से एसी को हटा कर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

HC के वकील के घर हुई चोरी, देखें वीडियो

पिछले 10 साल में इसी घर में हुई है चौथी बार चोरी-
वकील पुनीत लिखा ने बताया की उनके घर पर पिछले 10 वर्षों में ये चौथी बार चोरी हुई है. पुलिस को हर बार सूचना दी है, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया है. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि चोरों को पकड़ कर उनका सामान बरामद करवाया जाए.

ये भी पढ़ें- सोनीपतः सहारा इंडिया बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, 2 लाख लेकर फरार

ये समान हुआ मकान से चोरी-
अभी तक कि जांच के मुताबिक लगभग 4 किलो चांदी के जेवर, चार चांदी के सिक्के, लगभग10 हजार रुपये, फ्रिज का कंप्रेसर, गैस गीजर, 2 सिलेंडर, 2 मोबाइल, एक कैनन का कैमरा, तीन लैंडलाइन फोन, किचन का सामान, दीवार घड़ी, घर की सभी पानी की टूटी, एक कॉर्डलेस फोन, 60- 70 साड़ी, पहनने के कपड़े, 7 रिजाई, 20-25 बेड शीट और इलेक्ट्रॉनिक का अन्य सामान.

पुलिस को दी सूचना, जांच जारी
पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के वकील पुनीत ने चोरी की पूरी घटना की लिखित शिकायत के शहर पुलिस थाना में दे दी है. पुलिस कर्मचारियों ने मौके का पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कोई बात नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details