फतेहाबाद: हरियाणा में फतेहाबाद अनाज मंडी दुकान नंबर 20 बी में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया. सुबह 10 बजे के करीब दुकान में घुसे व्यक्ति ने लोहे के बाट से गल्ला तोड़कर (Fatehabad Anaj Mandi shop) नकदी पर हाथ साफ कर लिया. दुकान मालिक के द्वारा पुलिस को मामले की शिकायत दी गई. दुकान मालिक का कहना है कि गले में पांच से सात हजार रुपये तक की नगदी थी. अनाज मंडी की मुख्य सड़क पर स्थित दुकान में चोरों ने दिनदिहाड़े डाका डाला.
दरअसल फतेहाबाद में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिन देखते है न रात. जब मौका मिलता है वारदात को अंजाम देते है और फरार हो जाते हैं. फतेहाबाद में अब चोरों ने अनाज मंडी में दुकान (theft in Fatehabad Anaj Mandi shop) नम्बर 20 पर दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी को लोहे के बॉट से तोड़ा और उसमें रखी नगदी लेकर फरार हो गए. दुकान मालिक जब दुकान पर पहुंचा तो वहां की हालत देखकर उसे घटना के बारे में पता चला.