हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गांव डांगरा में अनोखा स्वतंत्रता दिवस, सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी ने किया ध्वजारोहण - सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी बेटी ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम कर ध्वजारोहण किया गया. जिले में गांव डांगरा में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी अल्का से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण करवाया गया.

गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी बेटी ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2019, 2:34 PM IST

फतेहाबाद:बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के पैतृक गांव डांगरा में एक मुहिम शुरू की गई है. जिसमें गांव की सबसे पढ़ी लिखी लड़की ध्वजारोहण करेगी. इसी कड़ी में गांव की सबसे अधिक पढ़ी बेटी अल्का मील ने यहां राष्ट्रीय ध्वज लहराया. अल्का ने अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्ध्यिों का बखान करते हुए कहा कि हरियााणा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं की मुहिम शुरू की और प्रदेश सरकार ने दुर्गा शक्ति एप के माध्यम से उन बेटियों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है.

क्लिक कर देखें कैसे गांव डांगरा में मनाया गया अनोखा स्वतंत्रता दिवस

बेटियों में शिक्षा के प्रति आएगी जागरूकता
इस दौरान अलका ने कहा कि पढ़ी-लिखी बेटी को आगे लाकर उनसे झंडा फहराने की जो मुहिम शुरू की गई है वो सराहनीय है क्योंकि इससे बेटियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details