फतेहाबाद: टोहाना की तमन्ना ने 12वीं कक्षा में अपना नाम चमकाया है. तमन्ना टोहाना के ग्रामीण स्कूल आरोही की छात्रा हैं. उन्होंने कॉमर्स संकाय में प्रदेश में प्रथम और ओवर ऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
HBSE 12th Result: फतेहाबाद की तमन्ना बनीं सेकेंड टॉपर - second topper in haryana
फतेहाबाद के टोहाना की तमन्ना ने कॉमर्स विषय में 98.60 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश में दूसरा और कॉमर्स संकाय में पहला स्थान हासिल किया है. इस खबर से तमन्ना के परिजनों में खुशी का माहौल है.
तमन्ना ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान
तमन्ना के पिता ने बताया कि उनकी बेटी तमन्ना ने 500 में से 493 अंक प्राप्त किए हैं जिससे उसका कॉमर्स में प्रदेश में पहला स्थान बना है. वहीं ओवर ऑल उसका दूसरा स्थाना है. तमन्ना ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
तमन्ना का सपना सिविल सर्विस की तैयारी करना है. तमन्ना ने बताया की उन्होंने बिना किसी ट्यूशन के पूरी पढ़ाई की है और अपने घर और स्कूल अध्यापकों की मदद से इस मुकाम को हासिल किया है.
Last Updated : May 15, 2019, 11:38 PM IST