फतेहाबाद:भले ही इनेलो दो फाड़ हो चुकी है. अजय चौटाला अपने दोनों बेटों के साथ जननायक जनता पार्टी का गठन कर चुके हों, लेकिन अब भी ऐसे कई समर्थक हैं जो दोनों पार्टियों के एक साथ होने का इंतजार कर रहे हैं. इनेलो और जेजेपी के ऐसे कई समर्थक हैं, जो इनेलो और जेजेपी को फिर एक साथ देखने की आस लगाए बैठे हैं.
फतेहाबाद: INLD-JJP को एक करना चाहते हैं ये लोग, इसलिए किया ऐसा काम - ABHAY CHAUTALA
भट्टू रोड पर कुछ समर्थकों ने मीठे पानी की छबील लगाई. छबील में अजय और अभय चौटाला दोनों भाइयों की फोटो लगाकर जेजेपी-इनेलो के एक होने की कामना की गई.
फतेहाबाद: INLD-JJP को एक होता देखना चाहते हैं समर्थक, मांग रहे हैं दुआएं
भट्टू रोड पर कुछ समर्थकों ने मीठे पानी की छबील लगाई. ये छबील इसलिए खास थी, क्योंकि यहां अजय और अभय चौटाला दोनों की साथ फोटो लगाई गई थी. टेबल के ऊपर बैनर भी लगाया गया था. जिस पर पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल और उनके बेटे पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की फोटो लगाई गई थी. आयोजनकर्ता ने कहा कि वो भगवान से यही दुआ कर रहे हैं कि अभय और अजय चौटाला एक बार फिर साथ आ जाएं.